बरेली: राजस्व वसूली में पूर्व एसई और एक्सईन को चेयरमैन ने किया तलब
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने बकाया बिजली बिल की वसूली में पिछड़ने पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता समेत दो अधिशासी अभियंता को 11 अक्टूबर को लखनऊ तलब किया है। चेयरमैन ने पिछले साल की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक वसूली के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, लेकिन शहरी क्षेत्र में दो अधिशासी अभियंता चेयरमैन के आदेश पर खरे नहीं उतर पाए।
शहरी क्षेत्र के विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम और चतुर्थ ने अपने लक्ष्य के अनुरूप बिजली बिल जमा करा लिया, लेकिन विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय सत्येंद्र सिंह चौहान और तृतीय अनुज कुमार गुप्ता लक्ष्य के अनुरूप बिजली बिल वसूल नहीं करा पाए।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना पर आवाजाही रोकने को मार्शल तैनात, फिर भी खतरों के बीच खुली दुकानें
