बरेली: कुतुबखाना पर आवाजाही रोकने को मार्शल तैनात, फिर भी खतरों के बीच खुली दुकानें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पिछले कई महीनों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर के बीचों-बीच कुतुबखाना इलाके में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे व्यापारियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

WhatsApp Image 2023-10-07 at 8.42.03 PM

यह भी पढ़ें- बरेली: रामपुर गार्डन में कार टकराने पर भिड़े दो पक्ष, तीन लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा

दरअसल, कुमार टाकीज से घंटाघर तक पुल की सटरिंग खुल चुकी है। लेकिन उससे आगे काम बढ़ने से वहां के व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। क्योंकि घंटाघर से बड़ापुल तक पिलर बनाने का काम चल रहा है, जिसकी वजह से इस रास्ते में जहां-तहां खोदाई और लोहे के एंगल आदि पड़े हुए हैं।

प74प545प4

जिसकी चलते दुकानों पर ग्राहक बहुत की कम पहुंच रहे हैं। यहां बने पिलर पर सुरक्षा संदेश के साथ स्लोगन लिखे गए हैं, जिससे लोग खुद सुरक्षित रहने के बारे में सोचें। वहीं बड़ापुल से लेकर कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक ओवरब्रिज की सटरिंग की वजह से दोनों तरफ की दुकानें तीन दिन से बंद हैं।

लेकिन इसके बावजूद कुछ व्यापारी सटरिंग के बीच जान जोखिम में डालकर दुकानें खोल रहे हैं। स्थानीय दुकानदार निजार अहमद बताते हैं कि उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है, वहीं अब घर पर बैठकर समय नहीं कट रहा है ऐसे में दुकान पर निकल आते हैं। वहीं मोहम्मद सलीम का कहना है कि अब पुल पर पूरी सुरक्षा के साथ तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। अगर ऐसा पहले से किया जाता, तो अब तक काम पूरा हो गया होता।

बताते चलें कि फ्लाईओवर की कार्यदायी एजेंसी की तरफ से सुरक्षा के दृष्टिगत सटरिंग किए गए रास्ते के दोनों तरफ मॉर्शल तैनात किए गए हैं, जिससे अगर कोई शख्स जोखिम भरे रास्ते से गुजरने का प्रयास करे या दुकानें खोले तो उन्हें रोका जाए, लेकिन यह सब दिखावा साबित हो रहा है। क्योंकि सटरिंग के बीच दुकानें खोली जा रही है और मॉर्शल वहां बैठकर अपनी ड्यूटी का महज समय पूरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए नए मतदाता बढ़ाने की जरूरत

संबंधित समाचार