बरेली: बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए 410 मैच

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से योनेक्स सनराईस डॉ. अखिलेश दास स्मारक इंडियन सीनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को 410 मैच खेले गए। मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा बरेली के रीजनल हैड संदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में 1394 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डी. एल खट्टर ने अतिथि और क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 410 क्वालिफाइंग मैच खेले गए। यह मुकाबले 8 अक्टूबर तक चलेंगे। नौ से 12 अक्टूबर तक मुख्य ड्रा के मुकाबले स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

इस मोके पर जिला बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष डी.एल. खट्टर, संयुक्त सचिव शजगदीश खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी, मेम्बर गौरव भसीन, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,  उपाध्यक्ष कुमार अग्रवाल, राकेश टण्टन, देवेन्द्र थापा, दीपक धवन, हिमांक सिंह, अरून नेगी, विष्णु शंकर शर्मा उर्फ सप्पू रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि 8 को राममूर्ति मेडिकल कालेज, राममूर्ति इंजीनियरिंग कॉलेज तथा स्पॉट्स स्टेडियम, बरेली में प्री-क्वाटर फाइनल व कवाटर फाइनल के मैचेस प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खेले जायेंगे। उन्होंने बताया खेले जाने वाले प्री-क्वाटर फाइनल व क्वाटर फाइनल मैचों के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक रेखा यादव उपस्थित रहेंगी।

जानिए क्या बोले खिलाड़ी 
स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया मुकाबलों में उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार बरेली में इसी प्रतियोगिता के तहत मुकाबले खेले हैं, वहीं कई खिलाड़ी पहली बार बरेली खेलने आए हैं। खिलाड़ियों के लिए प्रबंध से खिलाड़ियों में खुशी देखने को मिली उन्होंने बताया यहां उनके लिए जो खाने और खेलने की जो व्यवस्था कि गई है वह बहुत अच्छी है। साथ ही कई खिलाड़ियों ने खुश होकर यह भी बताया की वह अगे भी होने वाली प्रतियोगिता में जरूर आएगें और जो खिलाड़ी अपना भविष्य बैडमिंटन में देखते है वह भी अपना अभ्यास अच्छे से करे ताकि अगली बार उनको भी कई प्रतियोगिता खेलने के लिए बरेली आने का मौका मिल सके।

मैं वेस्ट बंगाल से बरेली पहली बार आई हूं मैंने अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हूं यहां रुकने की व्यवस्था हमने स्वयं से की है पर यहां से हमें खाने कि व्यवस्था दी गई है यहां का खाना व अन्य व्यवस्था बहुत अच्छी है।-रसिका दास, खिलाड़ी 

रासती1

मैं हरियाणा से आई हूं मैंने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है मैं खेलों इंडिया की प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हूं बैडमिंटन में जिस खिलाड़ी को अपना भविष्य इसी में बनाना है तो उसको समय से मेहनत शुरू करनी चाहिए और अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए।-निशु रप्रिया, खिलाड़ी 

रासती4

मैं राजस्थान से यहां कई बार खेलने आई हूं मुझे यहां आके बहुत अच्छा लगा मैं पिछले 12 सालों से बैडमिंटन खेल रही हुं मैंने अब तक कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेल चुकी हूं मुझे लगता है जो भी खिलाड़ी बैडमिंटन में आगे बढ़ना चहता तो उसे बैडमिंटन को केवल खेल ही नहीं समझना चाहिए इसके प्रति गंभीर भी रहना चाहिए।-दिव्य, खिलाड़ी

रासती2

मैं राजस्थान से यहां खेलने आई हूं मैं छह सालों से बैडमिंटन की प्रतियोगिता खेल रही हूं मैं इस प्रतियोगिता में अपनी तीन बहनों के साथ यहां आई, हम चारों बहने राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है हमें एशियाई खेलों भारत के खिलाड़ियों का इतना अचछा प्रर्दशन देखके बहुत अच्छा लगा, हम वहीं हौसला लेकर यहां आए है साथ ही हमें यहां का कोर्ट व खाना बहुत पसंद आया है।-शेनान ईसाई, खिलाड़ी

रासती3

ये भी पढे़ं- बरेली: राजस्व वसूली में पूर्व एसई और एक्सईन को चेयरमैन ने किया तलब

 

संबंधित समाचार