मुरादाबाद : स्कूल छोड़ने के दौरान परिसर में बच्ची को वैन ने रौंदा, कमरे में कैद हुई घटना...VIDEO
मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल छोड़ने के दौरान वैन ने अल बरूर एकेडमी एक बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद स्कूल में काफी देर तक अपरा-तफरी का माहौल रहा। अन्य बच्चे भी घटना देखकर काफी दुखी देखने को मिले। बताया जा रहा है कि वैन बच्चों को स्कूल लेकर पहुंची थी, वह मुड़ रही थी। इसी दौरान एक बच्ची वैन से नीचे गिरी और टायर के नीचे आ गई। बच्ची का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
स्कूल छोड़ने के दौरान परिसर में बच्ची को वैन ने रौंदा, कमरे में कैद हुई घटना#MoradabadNews #Moradabad#AmritVicharNews #AmritVichar pic.twitter.com/Boq0CDAgKN
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 9, 2023
----
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सपाइयों ने पुष्प अर्पित कर जननायक कांशीराम को दी श्रद्धांजलि, कहा- जीवन पर्यंत दलित समाज के उत्थान के लिए किया काम
