बीएसए की गले की फांस बना लखनऊ में शिक्षकों का घेराव, अयोध्या से गए हैं करीब एक हजार शिक्षक
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में सोमवार को आयोजित शिक्षकों का घेराव बेसिक शिक्षा अधिकारी के गले की फांस बन गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों को अवकाश दिए जाने को लेकर महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने जवाब तलब किया है। महानिदेशक ने आश्चर्य जताया है कि बिना उनको संज्ञानित किए इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को अवकाश कैसे दे दिया गया?
अब इसे लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी बुरे फंस गए हैं। अवकाश न स्वीकृत करते तो शिक्षकों का कोपभाजन बनते, कर दिया तो महानिदेशक ने जवाब तलब कर लिया। इतना ही नहीं महानिदेशक ने निर्देशित किया है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करें और विद्यालय से नदारद शिक्षकों के उतरदायित्व का निर्धारण करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में ऐसी प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति न हो।
महानिदेशक ने डायट प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। बता दें कि अयोध्या से सोमवार को लखनऊ में आयोजित घेराव में करीब एक हजार शिक्षक गए हैं। जिसके चलते 1792 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को जैसे - तैसे अध्यापन कार्य हुआ। हालांकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षण कार्य प्रभावित न होने का दावा किया है। संघ जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि छुट्टी अधिकार है। स्कूलों में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई है। मांगें मान ली जाती तो इसकी जरूरत नहीं थी।
यह उत्तरदायित्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का है। महानिदेशक द्वारा पत्र भेजा गया है। मंडल के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है..., डाॅ राजितराम त्रिपाठी, एडी बेसिक, अयोध्या मंडल।
