Asian Games 2023 : एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मिलेंगे PM मोदी, मेडल की ‘सेंचुरी’ लगाने के लिए देंगे बधाई

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मिलेंगे PM मोदी, मेडल की ‘सेंचुरी’ लगाने के लिए देंगे बधाई

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 का समापन हो चुका है। भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक बने थे। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में कुल 107 पदक जीते और एक नया इतिहास रच दिया। इससे पहले एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने इतने मेडल कभी नहीं जीते थे। क्लोजिंग सेरेमनी के बाद प्लेयर्स भारत लौट चुके हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से मंगलवार को अपराह्न 4 . 30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते और वह चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनायें भी देंगे। 

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों ने बल्ले और गेंद से बनाये कई रिकॉर्ड