रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर थमा डाला फर्जी वीजा...कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। दुबई में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर खेड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक युवक से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जब पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी तो कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती वार्ड-पांच निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जगतपुरा निवासी मिथुन हालदार, राजू हालदार, सुनील हल्दार, सतपाल सिंह निवासी ग्राम मलसा थाना किच्छा और गुरवाज सिंह से कुछ साल पहले जान पहचान हुई थी। जब उसने रोजगार नहीं होने की बात बताई तो आरोपियों ने सपना दिखाते हुए बताया कि वह उसे दुबई वीजा बनाकर भेज देंगे।
जहां एक लाख के करीब सैलरी और रहना व खाना फ्री होगा। साथ ही कबूतरबाजों ने 10 फीसदी छूट पर उसको दुबई भेजने का आश्वासन दिया। जब वह उनकी बातों में फंस गया तो सभी ने एक राय होकर उसे रुद्रपुर स्थित अपने कार्यालय बुलाया और दो साल का वीजा बनाने का खर्चा दो लाख तीस हजार बताया।
जिस पर उसने रिश्तेदारों व जमा पूंजी एकत्रित कर भुगतान कर दिया। आरोप था कि कबूतरबाजों ने उसे कुटरचित तरीके से दुबई का फर्जी वीजा थमा दिया और जब उसे बाद में धीरे-धीरे बाद पता चला कि सभी आरोपी पहले भी लोगों को दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा दे चुके। जब उसने दुबई जाने का फैसला बदला और अपना पैसा मांगा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत 15 मई 2023 को कोतवाली पुलिस को दी।
मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और बाद एसएसपी को भी शिकायती पत्र भेजकर लाखों रुपये वापस दिलाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। यहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की। पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।