पीलीभीत: हादसे में दो की मौत, पुलिस की कार्यशैली पर गुस्साए परिजन, दोबारा वापस आए शव तो माने..जानिए मामला
पीलीभीत/ बीसलपुर, अमृत विचार। खेत से लकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर गांव लौट रहे दो छात्रों की हादसे में जान चली गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस चौकी खनंका के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव खाई से बाहर निकाले। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने खनंका चौकी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। कई संगीन आरोप भी पुलिस पर लगाए जाते रहे। काफी देर तक पंचनामा भी नहीं भरने दिया। कोतवाल ने आश्वासन देकर बमुश्किल शांत कराया। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम सफौरा निवासी प्रशांत गंगवार (18) पुत्र हरीश गंगवार सोमवार दोपहर को खनंका गांव के पास स्थित खेत से लकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर गांव लौट रहे थे। उनके साथ गांव का ही 18 वर्षीय शगुन कश्यप पुत्र राजेश भी था। बताते हैं कि खनंका पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर परिवार वाले भी आ गए। परिजन का आरोप था कि हादसा कैसे हुआ, इसकी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। जबकि चौकी पर चेकिंग भी होती रहती है। कुछ ने यह भी अंदेशा जता दिया कि कहीं चेकिंग के दौरान तो हादसा नहीं हो गया। इसके अलावा चौकी पुलिस पर देरी से सूचना देने के आरोप लगाए।
उधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इस पर भी परिवार के लोगों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद कोतवाल अशोक पाल ने शवों के साथ जा रहे पुलिसकर्मियों से संपर्क किया और उन्हें वापस बुलाया। जिसके बाद काफी देर तक परिवार वाले हंगामा करते रहे। पंचनामा की कार्रवाई भी शुरू नहीं होने दी गई। फिर कोतवाल ने किसी तरह परिजन को शांत किया और तब जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
