पीलीभीत: बलवे में लापरवाही पर निलंबित प्रवीण की ताजपोशी,  बने पूरनपुर कोतवाल,कई अन्य भी बदले!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के कई थाना प्रभारियों के अंडर ट्रांसफर होने को लेकर उनके स्थान पर जल्द नई तैनाती को लेकर चल रहे कयास सही साबित हुए। इसी के साथ कई थानों में बदलाव हुआ। जिसमे सांप्रदायिक बवाल होने के बाद लापरवाही में निलंबित किए गए इंस्पेक्टर को जनपद से सबसे महत्वपूर्ण कोतवाली में तैनाती दी गई। कई अन्य भी बदले गए है। गैर जनपद ट्रांसफर वाले पुलिसकर्मी की आमद पुलिस लाइन में कराई गई है। मामला विभाग में ही चर्चा का विषय बना रहा।   

बता दें कि जनपद में कई थाना प्रभारी अंडर ट्रांसफर चल रहे थे। उनका हटना तय माना जा रहा था। इस कारवाई को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार रात एसपी अतुल शर्मा ने कइयों को नई तैनाती दी। कोतवाल पूरनपुर जगत सिंह, न्यूरिया एसओ उदयवीर सिंह, दियोरिया कोतवाल जवाहर लाल वर्मा, सेहरामऊ उत्तरी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर घुंघचाई रामसेवक की गैर जनपद स्थानांतरण को लेकर पुलिस लाइन में आमद कराई गई।

इनके स्थान पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कोतवाल पूरनपुर, प्रदीप कुमार विश्नोई न्यूरिया, मृदुल कांत शुक्ला दियोरिया कलां, दरोगा प्रकाश सिंह सेहरामऊ उत्तरी , कपिल सिंह घुंघचाई के थाना प्रभारी बनाए गए है। बता दे कि सावन माह में प्रवीण कुमार जहानाबाद थानाध्यक्ष थे। मोहर्रम के दिन बरेली हाइवे पर खमरिया पुल के पास कांवड़ियों और ताजियेदारों में विवाद हुआ। इसमें सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

अफसरों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में उनकी लापरवाही पर निलंबित किया गया था। इसके बाद वह और चौकी इंचार्ज निलंबित किए गए थे। चौकी इंचार्ज की पूर्व में ही तैनाती कर दी गई थी अब उन्हें बहाल करने के साथ ही पूरनपुर की कमान दी गई है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हादसे में दो की मौत,  पुलिस की कार्यशैली पर गुस्साए परिजन, दोबारा वापस आए शव तो माने..जानिए मामला

संबंधित समाचार