बरेली: गर्ल चाइल्ड की विदेश में अधिक मांग, सात बेटियों को विदेशियों ने लिया गोद
बरेली, अमृत विचार। वार्न बेबी फोल्ड में आने वाले नवजात को भले ही लावारिस हालत में परिजनों ने छोड़ दिया हो, लेकिन यह नवजात वार्न बेबी फोल्ड में आने के बाद इनमें अधिकांश को विदेशियों ने अपना लिया।
वार्न बेबी फोल्ड के जिम्मेदारों की माने तो विदेशी कोई भी बच्चा बेटा हो या बेटी अपनाकर गोद लेने के लिए तैयार हो जाते हैं। जबकि भारत के अधिक लोग बेटे की ही मांग रखते हैं। जबकि विदेशी बच्चे में कोई कमी हो तो भी गोद लेने के लिए तैयार रहते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो 2020 से अब तक सात बच्चे गोद दिए गए। इसमें दुबई, यूएसए वर्जीनिया, एसए, कनाडा, टोरेंटो, स्पेन और माल्टा को दिए गए। इसमें सबसे अहम बात है कि जो बच्चे अभी तक वार्न बेबी फोल्ड से गोद दिए गए वह सभी बेटियां थीं जिनको विदेशियों ने अपना लिया है।
भारत को बेटे की मांग
जिम्मेदारों की माने तो कारा सारा की वेबसाइट से गोद लेने वालों में भी लोग बच्चों के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन उसमें से अधिकांश तो ऐसे होते हैं जो गोद लेने के लिए सिर्फ बेटे की मांग करते हैं। जबकि विदेशियों को बेटी मिले या फिर बेटा वह गोद लेने के लिए तैयार हो जाते हैं।
ये भी पढे़ं- International Girl Child Day: अब हमारा समय है, हमारे अधिकार ही हमारा भविष्य है
