बरेली: एयरपोर्ट के सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बहन ने भाभी पर जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में एयरपोर्ट पर एजेंसी में कार्यरत सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक्जीक्यूटिव की पत्नी विवाद के बाद घर छोड़कर गई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चला है और विसरा सुरक्षित रखा गया है। वहीं मृतक की बहन ने भाभी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

काली चरण मार्ग, सुभाषनगर निवासी सौरभ चंद्रा (30) एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थे। वह एक एजेंसी के जरिए लगे थे। आरोप है कि उनकी पत्नी ममता आए दिन उनसे विवाद करती थीं। मंगलवार रात एक बजे विवाद हुआ, जिसके बाद ममता गुस्से में घर से बाहर चली गईं।

सुशील ने कई फोन किये मगर वह वापस नहीं आई। उसी बीच सौरभ की हालत बिगड़ने लगी और बहन कनिश्का ने रात में ही भाई सौरभ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

कनिश्का ने भाभी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मृतक की पत्नी को पूछताछ कर रही है। सौरभ की छह माह की एक बेटी भी है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बहन की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दो साल से नहीं हुआ संकुल शिक्षकों का मानदेय भुगतान, BSA ने महानिदेशक से किया अनुरोध

संबंधित समाचार