गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी, रैपिड रेल का किया निरीक्षण, इस तारीख से भरेगी फर्राटा...
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले के दौरे पर थे, इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले रैपिड रेल के लिए बन रहे रैपिडेक्स रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रैपिड रेल को भी देखा। इस दौरान उनके साथ जिले से सांसद वीके सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ रैपिड रेल की सारी तैयारियों को परखा। इसके बाद सीएम योगी, 16 अक्टूबर को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया। आपको बता दें कि रैपिड रेल से जनता को बहुत सुविधा होगी। इस ट्रेन के आगमन से जनता का काफी समय बचेगा।
इस रैपिड रेल की खासियत है कि हिंदुस्तान की सबसे तेज रेल है। ये ट्रेन दिल्ली से मेरठ की तरफ चलेगी। इसकी स्पीड करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस रेल की शुरूआत से मेरठ से दिल्ली जाने वाले और मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगो को बहुत सुविधा होगी और वो मात्र आधे घंटे में पहुंच जाएंगे। अभी इसके प्रथम फेज का काम चल रहा है। ये ट्रेन 16 अक्टूबर को लान्च होगी जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील
