रामपुर : शिक्षक से प्रबंधक ने कहा- तू बहुत नेता गिरी करता है, तेरी नौकरी खत्म करा दूंगा...
रामपुर, अमृत विचार। विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिक्षक से प्रबंधक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करना भारी पड़ गया। शिक्षक ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सांई बिहार निवासी महावीर सिंह का कहना है कि काफी सालों से विद्या मंदिर इंटर कालेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। 27 जुलाई को स्कूल के प्रबंधक विपुल आनंद प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंचे। जहां पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामतीर्थ शर्मा और महावीर मौजूद था। इस दौरान आरोपी ने महावीर से कहा कि तू बहुत नेता गिरी करता है।
शिकायतें उच्च अधिकारियों से की जाती हैं। विरोध करने पर प्रबंधक ने गालिया देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नौकरी खत्म कराने की धमकी दी। बीच बचाव कराने पर प्रधानाचार्य को भी देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद से पीड़ित काफी परेशान चल रहा था। बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक से इस मामले में शिकायत की गई। जहां उसके बाद मामले की जांच कराई गई। जांच सही पाए जाने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी स्कूल के प्रबंधक विपुल आनंद पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मेरे ऊपर दबाव बनाने के लिए एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि इनके खिलाफ सीएजेएम कोर्ट में एक मुकदमा कागजों में हेराफेरी करने का चल रहा है। - विपुल आनंद, प्रबंधक, विद्या मंदिर इंटर कालेज।
ये भी पढे़ं : रामपुर : सूबे के चर्चित कारतूस कांड में 24 आरोपी दोषी करार, कल होगी सजा
