बरेली: मौलाना तौकीर रजा 29 को जाएंगे दिल्ली, करेंगे मुस्लिम महापंचायत
सलमानों से जुड़े गंभीर मुद्दे महापंचायत में उठायेंगे
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। नबीरे आला हजरत व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को दिल्ली में मुस्लिम महापंचायत की तारीख का ऐलान किया। मौलाना ने बताया कि 29 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर सुबह 10 बजे से अखिल भारतीय मुस्लिम महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसका नेतृत्व मौलाना और महमूद पराचा करेंगे।
आईएमसी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नफीस खान ने बताया कि मौलाना ने कहा कि मुसलमान बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बना दिया गया है। राजनीतिक, सामाजिक, तालीमी, कारोबारी क्षेत्र में पीछे धकेला जा रहा है। मुसलमानों पर झूठे आरोप लगाकर मॉब लिंचिंग की जा रही है।
बेकसूर मुसलमानों को जेलों में डालने के साथ झूठे आरोप लगा कर उनके घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं। अपनी इन तकलीफों से निजात के लिए देश भर के मुसलमान रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे। उन्होंने देश भर के मुसलमानों से इस महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के इस महापंचायत को ''''वी द इंडियन मुस्लिम'''' नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: फलस्तीनी आतंकी संगठन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही, जांच में जुटी साइबर सेल
