महाराजा अग्रसेन जयंती : अखिलेश यादव बोले - समाज के सभी वर्गों का किया कल्याण
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और वहां उपस्थित सभी को बधाई दी है। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा राज्य के राजा थे। उन्होंने जिन जीवनमूल्यों को ग्रहण किया उनमें परम्परा और प्रयोग का संतुलित सामंजस्य अपने शासन काल में स्थापित किया और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया।
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन महादानी और समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे। अग्रसेन जी ने यज्ञों में पशुबलि बंद कराई थी और आर्थिक समानता पर बल दिया था। महाराजा अग्रसेन का बन्धुत्व और सद्भाव का संदेश आज भी प्रासंगिक है।
वहीं महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम की संयोजिका अपर्णा बंसल जैन, सुनील जैन, रिन्कू गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आकाश गोयल डॉ0 नीतेन्द्र भाईजी ने भी महाराजा अग्रसेन को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कही यह बड़ी बात...
