गोंडा: तेज आंधी में महिला पर गिरा बिजली का पोल, मौत, कोहराम
गोंडा। सोमवार की देर शाम मौसम के बिगड़े मिजाज ने एक 40 वर्षीय महिला की जान ले ली। आंघी तूफान की चपेट में आकर बिजली का पोल महिला के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खोंडारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग गांव की रहने वाली शांति देवी (40) अपने मायके बनघुसरा आई हुई थी। सोमवार की देर शाम मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण वह तेज आंधी तूफान में फंस गयी। तूफान के चलते एक नीम का पेड़ टूटकर बिजली पोल पर जा गिरा। पेड़ की डाल गिरने से बिजली का पोल धराशायी हो गया और शांति देवी बिजली पोल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका शांति के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। शांति की मौत से उसके दोनो बेटे हिमांशु यादव (15) प्रियांशु यादव (10) को अनाथ हो गए। हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्या ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।
आंधी तूफान से कई जगह उखड़े पेड़, बिजली गुल
सोमवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान के चलते जिले के कई स्थानों पर पेड़ उकड़ गए हैं तो कई लोगों के छप्पर और टीन उड़कर दूर जा गिरे। हवा की रफ्तार से गन्ने और धान की फसल को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। खेतों में पककर खड़ी धान की फसल जमीदोंज हो गयी है। आंधी तूफान के कारण जिले के अधिकांश इलाकों की बिजली भी गुल हो गयी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: निगोहां में किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, हाइवे किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ा, हड़कंप
