अलीगढ़ को CM योगी ने दी 489 करोड़ की सौगात, कहा - एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर हो रहा काम
अलीगढ़, अमृत विचार। सीएम योगी गुरुवार को हाथरस और अलीगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। अलीगढ़ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 489 करोड़ रुपये की सौगात दी। सीएम ने यहाँ 204 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्ष से भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन पर काम हो रहा है। सीएम योगी ने अनुसूचित वर्ग सम्मलेन में कहा कि देश में पूर्ववर्ती सरकारों ने अनुसूचित जातियों की कई योजनाओं को केवल बंद करने का काम किया। जबकि प्रदेश की डबल इंजन सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि देश में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है। सीएम ने कहा कि हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के उस सिद्धांत पर काम करते हैं,जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रगति का आंकलन उच्च वर्ग को देखकर नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की समृद्धि को देखकर लगाया जाना चाहिए।
सीएम योगी ने अपने सम्बोधन के दौरान देश में केंद्र और यूपी में प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना,उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, अमृत कलश योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को लाभान्वित करने का काम पीएम मोदी ने किया है। सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में अनुसूचित वर्ग से जुड़े महापुरुषों के स्मारकों को तोड़ने का काम होता था। लेकिन हमारी सरकार ने संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के चित्र को प्रत्येक सरकारी कार्यालय में लगवाना अनिवार्य किया है। सीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बाबा साहब के जीवन दर्शन को दर्शाने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख लोगों को जमीनों के पट्टे दिए गए हैं ,जिनमें अधिकांश अनुसूचित वर्ग के लोग और जनजातियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में इस वर्ग पर अत्याचार होता था लेकिन अब प्रदेश में कानून का राज है। जुल्म करने वालों को सबक सीखने का काम हमारी सरकार कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश में रामायण पाठ का आयोजन हो रहा है,अनुसूचित वर्ग के महापुरुषों को सम्मान देने का काम सरकार कर रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 6 लाख लोगों को अनुदान देने का काम हमारी सरकार ने किया है। सीएम योगी ने कहा कि आम जनता का विश्वास ही हमारे लिए सर्वोपरि है।
ये भी पढ़ें -Israel-Hamas War : मायावती ने युद्ध को बताया मानवता के लिए विनाशकारी, लिखा ये संदेश
