लुक्सर जेल से रिहा हुआ निठारी कांड का आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को शुक्रवार को लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को 65 वर्षीय पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को 2006 के निठारी कांड के सनसनीखेज मामले में बरी कर दिया था। 

लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया,  हमें अदालत से दूसरा आदेश प्राप्त हुआ है। उचित औपचारिकताओं के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर को रिहा कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पंढेर रिहा होने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ है। 

जेल अधीक्षक ने बताया कि पंढेर दो मामलों में जेल में बंद थे तथा दोनों परवाना मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। पंढेर को ले जाने के लिए उनका बेटा करमजीत सिंह, वकील और परिवार के कुछ लोग जेल के बाहर मौजूद थे। पैंसठ-वर्षीय पंढेर ने अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर उच्च सुरक्षा वाली लुक्सर जेल के बाहर कदम रखा। उस वक्त वह सफेद पठानी सूट और उसके ऊपर बंडी पहने हुए थे। उन्होंने पैरों में स्पोर्ट्स शूज पहने थे। पंढेर की रिहाई को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम जेल के बाहर किये गए थे। 

इसी साल जून में उन्हें गाजियाबाद की डासना जेल से लुक्सर जेल लाया गया था। बीमारी के कारण उन्हें ‘आइसोलेशन वार्ड’ में रखा गया था। जेल अधिकारियों के अनुसार, इसी साल जुलाई में लुक्सर जेल में पंढेर से मिलने के लिए उनका बेटा आया था, लेकिन उसके बाद उनसे मिलने कोई नहीं आया। वर्ष 2006 में हुए नोएडा के सनसनीखेज निठारी हत्याकांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 मुकदमे दर्ज किये थे।

ये भी पढ़ें -निठारी कांड : आज हो सकती है मोनिंदर सिंह पंढेर की रिहाई, जेल अधीक्षक को मिला अदालत का आदेश

संबंधित समाचार