लखनऊ: सरकारी जमीनों से हटाया गया अतिक्रमण, इन जगहों की भूमि हुई कब्जा मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जिला प्रशासन की तरफ से लगातार चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को सरोजनीनगर, मलिहाबाद और बीकेटी इलाके में स्थित सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।  यह वह जमीने हैं जो कि अभिलेखों में नवीन परती, बंजर, ऊसर, चारागाह और तालाब के तौर पर दर्ज है । 

डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया है कि बताया जिले में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज तहसील सरोजनी नगर में बेंती गांव में चकमार्ग पर किये गये अवैध कब्जा हटाया गया। वहीं मलिहाबाद स्थित टिकरी खुर्द में रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।

इसके अलावा ढकवा गांव में तालाब की भूमि पर हुये अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। आगे भी लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय को मिला A++ ग्रेड

संबंधित समाचार