मुरादाबाद : 3 घंटे के अंतर से हुआ पति-पत्नी का एक्सीडेंट, 5 मिनट के भीतर दोनों की मौत...परिवार में मचा कोहराम
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, हादसे में घायल पत्नी को अस्पताल में देखने आ रहा था पति, मैनाठेर थाने के महमूदपुर माफी के रहने वाले थे दंपति
मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी दंपति की अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। दोनों ने तीन घंटे के भीतर हुए हादसों में जान गवां दी। पांच मिनट के अंतराल से पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया। पत्नी विमला देवी के साथ मैनाठेर में हादसा हुआ था, जब पति श्यामलाल घायल पत्नी को देखने आ रहे थे तो अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी भी मौत गई।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी विमला देवी ( 50 ) पत्नी श्यामलाल सैनी शाम चार बजे बेटे पीके सैनी के साथ मुरादाबाद से वापस अपने घर बाइक से लौट रही थी। जैसे ही वह मैनाठेर के अड्डे पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में तेजी से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। बेटे ने राहगीरों की मदद से अपनी मां को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पत्नी के गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी मिलने पर पति श्यामलाल तुरंत अपने बेटे सुनील के साथ अस्पताल के लिए निकल पड़े। लेकिन नियति को शायद कुछ और मंजूर था श्यामलाल जैसे ही निजी अस्पताल के ठीक सामने पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे ने तुंरत उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके पांच मिनट बाद ही अस्पताल में पहले से भर्ती उनकी पत्नी विमला देवी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पाकबड़ा थाने के प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भजनों पर झूमे अधिवक्ता, हवन पूजन में शामिल हुए न्यायिक अधिकारी
