रामपुर : तालाब में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव मड़ैयान तुलसी का मामला, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे, परिवार को बंधाई ढांढस
शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। बच्चों की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों से सारे मामले की जानकारी ली।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मड़ैयान तुलसी गांव से जुड़ा है। यहां का रहने वाला कल्लू का 17 वर्षीय बेटा इमरान तालाब में पान फूल की धनौर निकालने के लिए गया था। काफी समय बीतने के बाद भी जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान गांव में ही खेल रहे बच्चों की जानकारी पर परिजन तालाब के पास पहुंच गए। वहां पर पहुंचकर परिजनों ने चीख पुकार मचा दी। उसके बाद परिजनों ने गोताखोरों की मदद से इमरान को बाहर निकला गया, लेकिन तब तक उसके मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर एसडीएम सुनील कुमार एवं सीओ अतुल पाण्डेय मौके पर पहुंच गए। मृतक किशोर के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : ठगों ने युवक से खाते से एक लाख रुपये उड़ाए, रिपोर्ट दर्ज
