पीलीभीत: अब भाजपा विधायक भी आए बुखार की चपेट में, निजी लैब में निकला डेंगू...सीएमओ बेखबर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार।  डेंगू मलेरिया के बीच अब भाजपा के पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान भी चपेट में आ गए। निजी लैब में कराई गई जांच के परिजन की माने तो वह पॉजिटिव आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अनभिज्ञ दिखा। उनका इलाज घर पर ही रखकर कराया जा रहा है। 

बता दें कि इन दिनों बुखार का प्रकोप है। पूरनपुर विधायक के बेटे ऋतुराज पासवान ने बताया कि उनके पिता भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को तीन दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद एक निजी अस्पताल में जांच कराई। इसमें डेंगू पॉजिटिव बताए गए। जिसके बाद एक दिन पूर्व बरेली लेजाकर दिखाया गया।

वहां से दवा लेकर आए। इसके बाद घर पर रखकर ही इलाज कराया जा रहा है। सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि पूरनपुर विधायक के बीमार होने और डेंगू पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं है। हो सकता है उन्होंने निजी लैब में जांच कराई हो। इसकी स्वास्थ्य को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल विधायक के पॉजिटिव होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अनभिज्ञता जताने पर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेंजर रहते डीएफओ को मिली थी धमकी, 23 साल बाद दो दोषियों को एक साल की सजा, जानिए मामला

संबंधित समाचार