Deoghar Accident: देवघर में दशहरे के दिन बड़ा हादसा, मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रांची। झारखंड में देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बाराज के निकट आज अहले सुबह वाहन पलटने से डूबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकटिया कैनाल के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो के कैनाल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई ।

सूत्रों ने बताया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी को विदा किया था और बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन केनाल में डूबने से एक ही परिवार के बेटी, दामाद, नाती ,नथनी और ड्राइवर की मौत हो गई। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाला है।

जानकारी के मुताबिक, आसनसोल से गिरिडीह के बांसडीह आने के दौरान देवघर के सिकटया बराज में पूल के नीचे बोलेरो गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे का शुद्ध साध कर परिवार ससुराल से वापस अपने घर गिरिडीह आ रहे था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- चेन्नई के पास ईएमयू के चार खाली डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

संबंधित समाचार