लखनऊ: गर्भवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/काकोरी, अमृत विचार। पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बुद्धेश्वर क्षेत्र में शराब के नशे में गर्भवती को नशा देकर बेसुध कर दिया। इसके बाद आरोपित ने महिला को कमरे में बंधक बना दुराचार किया। देर रात महिला का पति घर लौटा तब पड़ोसी के कमरे में पत्नी बेसुध हालत में मिली।

इसके बाद महिला के पति ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब दो घंटे होश में आने पर महिला ने पति को आरोपित की करतूत बताई। इसके बाद पीड़ित ने पारा थाने में लिखित शिकायत देते हुए आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पारा प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि, मूलरूप से हरदोई जनपद निवासी महिला की सात माह पहले शादी हुई थी। इसके बाद दंपती ने एक डॉक्टर के घर में किराए पर कमरा लिया था। लिखित शिकायत में महिला के पति ने बताया कि पत्नी दो माह की गर्भवती है। वह बुद्धेश्वर ओवर ब्रिज के समीप सब्जी का ठेला लगता है।

रविवार को वह सब्जी बेचने गया था। रात करीब नौ बजे पत्नी गैलरी में कपड़े साफ कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच बगल वाले कमरे में रहने वालाअंकित गौतम बहाने से उसे अपने रुम पर ले गया। जहां नशा देकर महिला को बेसुध कर दिया। इसके बाद आरोपित ने कमरे में बंधक बना दुष्कर्म किया। रात 12 बजे पीड़ित घर पहुंचा, लेकिन पत्नी अंकित के कमरे में बेसुध हालत में मिली। उसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसी दौरान आरोपित मौके से भाग निकला। होश में आने पर महिला ने पति को पड़ोसी की करतूत बताई। पीड़ित का आरोप है कि लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: हम एडीसीपी की स्पेशल टीम में तैनात है... होटल की तलाशी कराओ

संबंधित समाचार