लखनऊ: रामलीला मैदान में जला रावण, सनातन धर्म के विरोध का अंत रही थीम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर दशहरे का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर रामलीला का मंचन हुआ और उसके बाद रावण का पुतला जलाया गया। रामलीला के मंचन के दौरान सबसे पहले मेघनाथ का वध हुआ, बाद में रावण का दहन किया गया। 

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम का ऐसा उद्घोष किया कि पूरा वातावरण ही श्रीराम मय हो गया। बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन रामलीला समिति की ओर से किया जाता है। आज दशहरे के अवसर पर 80 फिट का रावण का पुतला बनाया गया था।

 जिस पर लिखा गया था कि सनातन धर्म के विरोध का अंत हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी को विजयदशमी की बधाई दी। साथ ही यह भी कहा कि इस जगह पर जो आता है वह राम का हो जाता है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: अंतर जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बैट्री, इनवर्टर और तमंचा बरामद

संबंधित समाचार