भदोही: ट्रक की चपेट में आकर दारोगा की मौत
भदोही। भदोही जिले के गोपीगंज थाने में तैनात एक दारोगा की बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दारोगा नेमत उल्ला (45) गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माफी गांव में एक मामले की जांच करने के बाद थाने वापस आ रहे थे, उसी दौरान जगन्नाथ पुर लिंक मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान नेमत उल्ला ट्रक से कुचले भी गये तथा इस घटना के बाद ट्रक का चालक अपना वाहन छोड़ कर भाग गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने नेमत उल्ला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार वह गाजीपुर जिले के दिलदार नगर क्षेत्र के निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, दिवाली से पहले कम हो सकती हैं बिल की दरें
