हरदोई : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हर्ष फायरिंग का वीडियो, कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेनीगंज / हरदोई, अमृत विचार। हर्ष फायरिंग पर प्रतिबन्ध व जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हर्ष फायरिंग का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवयुवक राइफल से हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है, वायरल वीडियो बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुर्सी का बताया जा रहा है, जहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रचित द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी के द्वारा हवाई हर्ष फायरिंग की जा रही है। उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें -दशहरा : प्रभु श्रीराम ने किया अहंकारी रावण का अंत, छाया उल्लास
