रुद्रपुर: रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पॉश कॉलोनी की रहने वाली प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पति दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था और छोटी बेटी घर में पढ़ाई कर रही थी। उसी वक्त प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की होगी।

पति देर रात को घर लौटा तो प्रिंसिपल चुन्नी से लगी फांसी पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस को घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल 37 वर्षीय पायल भारती ओमेक्स सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती थीं। पति सुयोग भारती की करनाल में खेती करते हैं। साथ ही दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सुयोग अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर चला गया और दस साल की छोटी बेटी घर के अंदर बैठकर अपनी पढ़ाई कर रही थी।

इस दौरान पायल ने अपने पति को कॉल कर घर आने की बात पूछी और अपने कमरे में चली गई। साढ़े 11 बजे पति जब घर पहुंचा तो बेटी कमरे के बाहर बैठी हुई थी। आवाज देने और कॉल करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पति ने खिड़की खोलकर देखा तो पायल ने चुन्नी से फांसी लगा ली थी और फंदे पर लटकी हुई मिली।

पति ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शनिवार की सुबह पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तफ्तीश में घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया है। पुलिस आत्महत्या की वास्तविक कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। मां की मौत की खबर मिलते ही दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 
दस माह की बेटी चल रही है बीमार
रुद्रपुर। प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल पायल भारती की मौत के बाद एक वजह सामने यह आई है कि पिछले कुछ माह से वह अपनी दस वर्षीय बेटी की बीमारी को लेकर काफी परेशान थी। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल विद्यालय से छुट्टी लेकर अपनी बेटी का उपचार दिल्ली और बेंगलुरु के बड़े अस्पतालों में करवा चुकी थी। बावजूद कोई फायदा नहीं होने के कारण दिमागी तौर पर परेशान थी। वहीं पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में ऐसी कोई वजह सामने नहीं आई है कि जिसकी वजह से मौत को गले लगाया जा सके।

आत्महत्या से पहले किया बड़ी बेटी को कॉल
रुद्रपुर। शुक्रवार की रात को प्रिंसिपल पायल ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बड़ी बेटी जो कि किच्छा में एनसीसी कैंप के लिए गई हुई थी। उसे कॉल करके काफी देर बातचीत की और फिर पति के दोस्त को कॉल कर पति के आने का समय भी पूछा। इसके बाद मृतक ने अपने शुभचिंतकों व परिजनों को फोन कर वार्ता की। साढ़े दस बजे के बाद पायल ने अपने मोबाइल से किसी को फोन नहीं किया और साढ़े 11 बजे के करीब पति ने उसका शव लटका हुआ देखा।

14 साल पहले हुई थी पायल व सुयोग की लव मैरिज
रुद्रपुर। मूलरूप से करनाल के रहने वाले पायल व सुयोग को यह नहीं पता था कि उनकी लव मैरिज के चौदह साल बाद वह इस तरह से अलग हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह करने के बाद सुयोग ने अपनी पत्नी पायल के कहने पर रुद्रपुर आने का फैसला लिया और करनाल में खेती बाड़ी छोड़कर ओमैक्स में आकर रहने लगे। पत्नी के प्रिंसिपल बनने के बाद दंपत्ति जीवन सुखमय चल रहा था। शुक्रवार की रात को पायल द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

 
विद्यालय की प्रिंसिपल अक्सर अपनी छोटी बेटी की बीमारी को लेकर परेशान रहती थी। जिसकी चर्चा कई बार प्रिंसिपल ने छुट्टी लेने के दौरान बताई थी। विद्यालय ने हमेशा प्रिंसिपल को आवश्यकतानुसार अवकाश दिया। विद्यालय की ओर से कभी असहयोग की भावना नहीं रखी। प्रिंसिपल के आत्महत्या किए जाने की खबर से पूरा विद्यालय आहत है और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।

-संजीव मलिक, प्रबंधक, रेनबो विद्यालय

संबंधित समाचार