बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक मारे ब्रेक...पीछे से दूसरा ट्रक घुसा, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर टोल प्लाजा के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिससे पीछे से आ रहा ट्रक उसमें जा घुसा। इस हादसे में ट्रक चालक और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भाई का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबित, शाहजहांपुर जिला के सिदौली थाना क्षेत्र के भटपुरा रसूलपुरन गांव निवासी वसीम का 25 वर्षीय बड़ा बेटा कासिम ट्रक चालक है। बीती रात वह शाहजहांपुर से लकड़ी लेकर रामपुर के लिए जा रहा था।

इस दौरान उसका छोटा भाई हासिम भी उसके साथ था। देर रात करीब 3.30 बजे के जैसे ही इनका ट्रक रात फरीदपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा। तभी आगे जा  ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए। जिससे कासिम का ट्रक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने कासिम को मृत घोषित कर दिया, जबकि हासिम का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, अपने कार चालक से मारपीट का आरोप

संबंधित समाचार