हल्द्वानी: पत्नी ने ससुराल जाने के किया इंकार, पति ने चाकू से कर दिया वार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पत्नी ने ससुराल जाने से इंकार किया तो पति बौखला गया। उसने पहले तो पत्नी को पीटा और जब बचाव में साला आया तो दोनों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

उत्तर उजाला वार्ड 29 निवासी नूरसबा की शादी साहूकारा लाइन बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी नगमान उर्फ शम्मी अहमद से हुई थी। नूरसबा ने पुलिस को बताया कि बीती 29 अक्टूबर का शाम करीब साढ़े 6 बजे उसका पति नगमान उसे ससुराल ले जाने के लिए आया था, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया।

इस पर नगमान ने पत्नी को पीटना और गाली-गलौज शुरू कर दी। यह देख जब साला नजीर आलम खान पत्नी को बचाने दौड़ा तो नगमान ने उस पर और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से दोनों लहूलुहान हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद नगमान मौके से फरार हो गया। जिसके बाद नूरसबा बनभूलपुरा थाने पहुंची और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार