लखनऊ: जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की चाय पर चर्चा, अजय राय ने योगी सरकार पर जमकर बोला हमला
अमृत विचार, लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। जहां एक ओर समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा निकालकर लोगों के बीच में जाने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने चाय पर चर्चा करते हुए लोगों के बीच जाने का सिलसिला शुरू किया है। सोमवार शाम यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित शर्मा चाय के यहां लोगों के बीच चाय पर चर्चा करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चाय पीते-पीते जनता से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और उनकी राय सुनी।
इस मौके पर अजय राय ने जनता से बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था, शिक्षा, गरीबी और किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा की। साथ ही कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर लोगों को बताया कि कैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रति लोगों का आकर्षण और भाव बढ़ रहा है। इस दौरान अजय राय ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है जिस तरीके से गाजियाबाद में एक बेटी छीन कर भाग रहे लूटेरों से अपना मोबाइल बचाने के चक्कर में टेम्पों से गिर गई आज वह इस दुनिया में नहीं रही।
अजय राय ने आगे कहा कि प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, विद्यार्थी, बच्चे और साथ ही साथ भाजपा के कार्यकर्ता खुद सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीजीआई में बीजेपी के पूर्व सांसद अपने बच्चे के इलाज कराने के लिए तड़पते और चिल्लाते रह गए और उनके बेटे को इलाज नहीं मिला। वहीं अब उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि जहां एक ओर इलाज न मिलने से उनके पूर्व सांसद के बेटे की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मन की बात कर रहे थे और बूथ से लेकर जिले तक बीजेपी के नेता उनकी मन की बात सुन रहे थे।
ये भी पढ़ें:- PDA Yatra : साइकिल यात्रा में शामिल हुये अखिलेश, कहा- बांटने वाली ताकतों से देश को बचाना है
