लखनऊ: मुख्तार के करीबी बिल्डर ने दूसरे की जमीन पर बना दिया अपार्टमेंट, उपाध्यक्ष ने अपना ही आदेश पलटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हजरतगंज में जॉपलिंग रोड पर मुख्तार अंसारी के गुर्गे बिल्डर ने दूसरे की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से अपार्टमेंट बना दिया। शिकायत के बाद गलत तरीके से नक्शा पास कराने पर एलडीए ने 25 मई को ध्वस्तीकरण के साथ बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया था लेकिन अनुपालन आज तक नहीं करा पाया।

मंगलवार को एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में शिकायतकर्ता सैय्यद शोएब अली ने इस मामले की शिकायत की। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्राधिकरण का आदेश पलटते हुए कहा कि आवंटियों के हित में अपार्टमेंट की बिजली नहीं काट सकते। यह आदेश निर्माणाधीन भवन या अपार्टमेंट पर लागू होता है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बिल्डर नदीमुर्रहमान ने वर्ष 2007 में उनकी लगभग 15,000 वर्ग फिट जमीन पर कब्जा कर लिया था। एलडीए में भूखंड संख्या गलत बता नक्शा भी पास करा लिया। 2013 में अपार्टमेंट बना दिया। इसकी शिकायत के बाद 2014 में एलडीए ने जांच की तो अपार्टमेंट का निर्माण गलत पाया। इसके बाद एलडीए ने अपार्टमेंट की बिजली काटने का आदेश तो जारी किया लेकिन जोन छह के जोनल अधिकारी और जेई न तो फोन उठाते हैं और न ही कोई कार्रवाई करते हैं।

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नागरिक सुविधा दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समयावधि के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सम्बंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। इस मौके पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत एलडीए के समस्त जोनल अधिकारी, अभियंता और सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नाका के विजय नगर में अवैध निर्माण की शिकायत

नागरिक सुविधा दिवस में अश्वनी चावला ने मंडलायुक्त से नाका के विजय नगर में अवैध निर्माण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मंजीत सिंह दुआ और उसके पिता द्वारा भूखंड संख्या दो पर एलडीए से नक्शा पास कराए बिना चार मंजिला अपार्टमेंट बना दिया है। जोनल अधिकारी और अवर अभियंता की मिलीभगत से बनाये गए अपार्टमेंट पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर मंडलायुक्त ने जोनल अधिकारी जोन छह डीके सिंह को शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नगर निगम के लेखपाल की शिकायत, जांच के आदेश

नागरिक सुविधा दिवस में तेलीबाग खरिका निवासी शेर अली ने नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया है लेकिन लेखपाल इसे आवंटित बता रहा है। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को प्रकरण की जांच के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाये जाते हैं तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज करायी जाए।

 66 में से 18 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र आए। इनमें से 18 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के 46, नगर निगम के 14, पुलिस विभाग चार और जिला प्रशासन से सम्बंधित दो प्रकरण प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet Meeting: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

संबंधित समाचार