बरेली: निजी स्कूलों और मदरसे के मानकों की होगी जांच, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डीएम ने डीआईओएस, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। जिले में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों और मदरसों को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने डीआईओएस, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आदेश दिया कि 15 दिन में सभी स्कूलों और मदरसों की मान्यता की जांच कर रिपोर्ट दें। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: धूमधाम से होंगे 2069 सामूहिक विवाह...बजेगी शहनाई, हर जोड़े को मिलेंगे 51 हजार रुपये 

डीएम ने बुधवार को आदेश दिया कि उनके संज्ञान में आया है कि जिले में कई स्कूल और मदरसे बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। ऐसा करने से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के स्कूलों के संचालन से बच्चों के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र को लेकर बाद में कई तरह की दिक्कतें आती है।

उन्होंने डीआईओएस, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित दिए कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूल, मदरसों की मान्यता के संबंध में जांच कराकर 15 दिन के अंदर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। प्रमाण पत्र में यह भी बताएं कि उनके अधिकार क्षेत्र में संचालित स्कूल, मदरसे मान्यता प्राप्त और मानकों के अनुरूप ही संचालित हो रहे हैं।

दरअसल, जिले में 120 से अधिक मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा कुछ महीने पहले तहसीलवार एसडीएम स्तर से जांच कराने के बाद हुआ था। इसी तरह जिले में करीब 100 से अधिक निजी स्कूल भी बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया तेज, सूची 8 तक अपलोड करने के निर्देश

संबंधित समाचार