बरेली: सुहागिन महिलाओं को लाइट कलर भाया, करवा चौथ पर 3D और HD मेकअप भी छाया
बरेली, अमृत विचार। सुहागिन महिलाओं का पर्व करवा चौथ बुधवार को पूरी आस्था और शिद्दत के साथ मनाया गया। इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। सजने-संवाने के लिए महिलाओं की पॉर्लर्स और सैलून पर खूब भीड़ दिखी। महिलाएं मेकअप के लिए अपने-अपने स्लॉट लेकर पहुंची थी। इसके बाद भी इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया तेज, सूची 8 तक अपलोड करने के निर्देश
महिलाओं में इस बार लाइट मेकअप, एचडी मेकअप और थ्रीडी मेकअप की धूम देखने को मिली। इस बार सुहागिन महिलाओं ने फिल्मी किरदारों की तरह ही तैयार होने का प्रयास किया है। इसलिए उन्होंने हैवी मेकअप न करके लाइट मेकअप को ही अपनी पहली पसंद बनाया। इससे उन्हें कम मेकअप से ही नैचुरल खूबसूरती और शाइनिंग लुक मिल रहा है। जोकि इस करवा चौथ पर काफी चलन में रहा। वहीं मेकअप आर्टिस्ट की मानें तो इस बार मेकअप के लिए बने पैकेज भी महिलाओं को खूब पसंद आए।

महिलाओं को ऑफर्स ने लुभाया
मेकअप सैलून और पार्लर्स में भी करवा चौथ पर मेकअप के लिए अलग-अलग दाम के पैकेज दिए गए। जिन्हें सुहागिन महिलाओं ने खूब पसंद किया। जहां ब्राइडल मेकअप के साथ मेहंदी फ्री सुविधा दी गई है। जिसमें एक साथ दूसरा मेकअप करने वाली महिलाओं को डिस्काउंट भी दिए गए। इस बार सुहागिन महिलाओं ने अलग- अलग मेकअप कराया जोकि इस बार ट्रेड में है।
थ्रीडी मेकअप
इसमें बेसिक मेकअप के बाद थीम के अनुसार अलग-अलग कलर्स, स्वरोस्की, ग्लिटर वगैरह का इस्तेमाल कर थ्रीडी इफेक्ट क्रिएट किया जाता है। थ्रीडी मेकअप की शुरुआत 12 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक किया जाता है। चेहरे के साथ ही गले, हाथों और पीठ जैसे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी थ्रीडी मेकअप कराया जा रहा है।
एचडी मेकअप क्या है-
यह मेकअप डिफ्यूजिंग कोटिंग्स से कोटेड होते हैं, जो लाइट को ब्लर करने में मदद करती है। जब वह रिफ्लेक्ट होती है, यानी इस टाइप के मेकअप के प्रोडक्ट खास होते हैं। इसी कारण मेकअप से स्मूथ, ट्रांसपेरेंट और फ्लॉलेस और ब्लेमिश-फ्री लुक मिलता है। अगर बात इसके दाम की करें तो 8 हजार से शुरू होकर 15 हजार तक यह मेकअप किया जाता है।
न्यूड मेकअप
न्यूड मेकअप यानी कि कम से कम मेकअप में खूबसूरत दिखना। इसे करते हुए ऐसे शेड्स चुने जाते हैं, जो आपकी स्किन टोन से मिलते हों। पूरे चेहरे पर किसी अन्य रंग का प्रयोग नहीं किया जाता। मेकअप होने के बाद चेहरा एकदम नेचुरल लगता है और नैन-नक्श उभरकर दिखते हैं। ये मेकअप 5 हजार से शुरू होकर 15 हजार तक शहर के पॉर्लर और सैलून में आसानी से हो जाते हैं।
क्या कहते हैं मेकअप आर्टिस्ट
इस बार सुहागिन महिलाएं ज्यादातर लाइट मेकअप की मांग कर रही हैं। वही एचडी और थ्रीदी मेकअप भी चलन में है। इस बार मेकअप के लिए कई एडवांस बुकिंग भी पहले से आ गई थीं। लेकिन मेकअप आर्टिस्ट का भी करवा चौथ व्रत था, इसलिए उन्होंने इस बार केवल सात से आठ लोगों की बुकिंग लीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: निजी स्कूलों और मदरसे के मानकों की होगी जांच, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
