प्याज की बढ़ी कीमतों से राहत, लखनऊ में स्टाल लगाकर कम रेट पर हो रही बिक्री
लखनऊ, अमृत विचार। प्याज की महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। राजधानी में आज पांच स्थानों पर प्याज ₹25 प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा। सस्ते प्याज के स्टाल केंद्रीय भवन अलीगंज, जवाहर भवन के पास, सरोजनी नगर ईएसआईसी हॉस्पिटल, विकास नगर सेक्टर 5 में पोस्ट ऑफिस के पास और एचसीएफ के महानगर कार्यालय के सामने लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्याज के फुटकर दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलो पहुँच गए हैं। जिसके चलते लोग इसकी सीमित खरीदारी ही कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम को किया गया निलंबित, पेशकार पर भी हुई कार्रवाई
