बहराइच: मृतक युवक की छह दिन बाद हुई पहचान, ट्रेन से कटकर हुई थी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। गोंडा गोरखपुर रेट प्रखंड पर सात दिन पूर्व एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। अज्ञात युवक के शव को लेकर जीआरपी गोंडा चली गई थी। मृतक युवक की पहचान जरवल क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोंडा लखनऊ रेल प्रखंड पर आईपीएल चीनी मिल के रेलवे फाटक संख्या 295 के निकट एक अज्ञात युवक की लाश 25 अक्टूबर को मिली थी।

युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। काफी प्रयास के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। 29 अक्टूबर को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि जीआरपी थाना गोंडा में एक युवक का शव है। जिसकी पहचान जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम खेसुआ लम्बापुरवा गांव निवासी श्यामू (25) पुत्र मंहगू के रूप में हुई है।

परिवार के लोगों ने बताया कि 25 अक्टूबर को श्यामू दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए घाघरा घाट के लिए निकला था। शायद तभी उसने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी होगी या अज्ञात कारणों से ट्रेन से कट गया होगा। युवक की मौत से पत्नी माधुरी और 14 माह की बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-महोबा: टीचर की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने फंदा लगाकर दे दी जान, जानें वजह

संबंधित समाचार