बरेली: डीपीआरओ पर घूस का आरोप लगाने वाले निलंबित सचिव को नोटिस, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। करोड़ों की हेराफेरी के आरोपों में निलंबित हुए ग्राम पंचायत सचिव विपिन पांडेय को डीपीआरओ पर घूस मांगने का आरोप लगाने पर नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ की तरफ से जारी इस नोटिस में आरोपों के संबंध में प्रमाणों सहित जवाब न देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: नगर निगम ने आलमगीरीगंज में हटाया साप्ताहिक बाजार, कई दुकानदारों के चालान

विपिन पांंडेय के खिलाफ आठ जून को थाना बिथरी चैनपुर में गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कुछ समय बाद निलंबित भी कर दिया गया और अब जांच रही है। पिछले दिनों आरोपी विपिन पांडेय ने पंचायत सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऑडियो पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया कि डीपीआरओ ऑडिटर की साठगांठ से उगाही करते हैं।

उनसे भी 25 हजार रुपये मांगे गए थे। इन्कार करने पर 25 हजार के बजाय 25 लाख देने की धमकी दी गई। इसी के बाद उनके खिलाफ गबन का मामला बनाया गया। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई से बचने के लिए सचिव ने पेशबंदी की है। अधिकारी इससे अवगत है। शासन को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: फरवरी में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा?, तैयारियां शुरू


संबंधित समाचार