मुरादाबाद : 25 लाख रुपये की सांसद निधि के लालच में स्कूल संचालक ने गंवाए पांच लाख

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दिल्ली निवासी है ठगी करने का आरोपी, पीड़ित ने पिता के भी क्रेडिट कार्ड से दिए थे तीन लाख रुपये

मुरादाबाद, अमृत विचार। 25 लाख रुपये की सांसद निधि के लालच में स्कूल संचालक ने पांच लाख रुपये गवां दिए। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर मूंढापांडे थाने में नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें नई दिल्ली के 14/703 फर्स्ट एंड अर्पाटमेंट मयूर विहार निवासी विनय यादव नामजद हुआ है।

ठगी से पीड़ित राम किशोर ने पुलिस को बताया है कि उनका गांव में ही कल्याण सिंह पब्लिक स्कूल संचालित है। वह सैफपुर पल्ला गतौरा कटघर के रहने वाले हैं। दिल्ली निवासी विनय से उनकी मुलाकात मुरादाबाद में हुई। इसने डेढ़ साल पहले उन्हें बताया था कि उसकी राज्यसभा के कई सांसदों से दोस्ती है। इनसे लेनदेन की भी सेटिंग है। वह मुख्य रूप से सांसद निधि में दलाली करता है। उसे भी किसी सांसद से मिलकर 25 लाख रुपये तक सांसद निधि दिला देगा। इसके लिए उसने उनसे पांच लाख रुपये एडवांस मांगे थे।

 रामकिशोर ने आरोपी विनय यादव को लक्ष्मीपुर कट्टई में महेंद्र शोरूम के सामने पांच लाख रुपये दिए थे। इनमें उन्होंने 20 अगस्त 2022 को अपने पिता शिवचरन के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक वाले क्रेडिट कार्ड से निकलवाकर और दो लाख रुपये अपने पास से दिए थे। लेनदेन के समय आरोपी विनय यादव के साथ गुलाबबाड़ी चुंगी सूरजनगर के संजीव यादव, अहलादपुर मैनाठेर के अजीम भी थे। आरोपी ने रामकिशोर से उनके स्कूल के लेटर पैड एवं कागजातों पर हस्ताक्षर कराए थे और भरोसा दिया था कि वह एक-दो महीने में ही सांसद निधि दिला देगा।

 निधि का पैसा विद्यालय के बैंक खाते में आएगा। इसके लिए उन्होंने आरोपी को स्कूल का बैंक खाता नंबर भी दिया था। काफी समय बीतने के बाद रामकिशोर ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने इंतजार करने को कहा। पीड़ित के फोन करने पर उसने कहा कि यदि सांसद निधि का पैसा स्कूल खाते में नहीं आता है तो वह उनसे एडवांस में लिए गए 5 लाख रुपये लौटा देगा।

 लेकिन, ठग ने ये रुपये लौटाए नहीं, साथ ही पीड़ित को परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दी। रामकिशोर ने बताया कि वह एफआईआर दर्ज कराने को कई बार थाने और एसएसपी कार्यालय गए, मगर नतीजा नहीं निकला। विवश होकर वह न्यायालय गए। जहां से आदेश होने पर अब शुक्रवार रात में एफआईआर दर्ज हुई है। उधर, थानाध्यक्ष मूंढापांडे दीपक मलिक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है। जांच को टीम लगाई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हरदासपुर में बनेगा विश्वविद्यालय, सदस्य बोले- प्रस्ताव देते हैं लेकिन स्वीकृति नहीं मिलती

संबंधित समाचार