मुरादाबाद : हरदासपुर में बनेगा विश्वविद्यालय, सदस्य बोले- प्रस्ताव देते हैं लेकिन स्वीकृति नहीं मिलती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से अगले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना का हो गया। इस बैठक में बड़ी बात ये भी रही कि इस बार सदस्य शांत दिखे। लेकिन, पूर्व के अपने प्रस्तावों की बात जरूर उठाई। कहा, वह लोग जो प्रस्ताव देते हैं उन्हें स्वीकृति नहीं मिलती है। वहीं, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने सदन को बताया कि हर्ष का विषय है मुरादाबाद में विश्वविद्यालय स्थापना के निर्णय के साथ ही सरकार इसी महीने वीसी की भी नियुक्ति कर रही है।

दूसरी बात ये है कि विश्वविद्यालय भवन हरदासपुर में 50 एकड़ जमीन पर बनेगा। तीसरा ये है कि फिलहाल भवन बनने तक विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन का संचालन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पुराने कार्यालय से होगा। उधर, सदस्यों की वार्ड क्षेत्र की समस्या पर सांसद एसटी हसन ने अपर मुख्य अधिकारी से सवाल किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध एफआईआर क्यों नहीं हो रही है? इस मामले पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।

सदस्य जयवीर सिंह यादव ने कहा, वह ढाई साल से लगातार स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने का मुद्दा सदन में उठा रहे हैं। प्रस्ताव दिया तो वह भेजा तक नहीं गया। वार्ड-11 के मुकेश यादव ने कहा, उमरी कलां की लाइन नगर पंचायत से जाेड़ दी गई है इससे ग्रामीण क्षेत्र में बिल अधिक आ रहा है। गांव के उपभोक्ता परेशान हैं।मार्च में उन्होंने उप खंड अधिकारी से भी बात की थी। समस्या का हाल निकालने के लिए उन्होंने बिजली विभाग को 1.92 लाख रुपये विधायक निधि दिलाए। इसमें 60 प्रतिशत पैसा रिलीज भी हो गया है लेकिन, आठ महीने हो गए हैं अभी तक बिजली लाइन नहीं जुड़ पाई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 9 दिसंबर तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म

संबंधित समाचार