अयोध्या: वार्षिक बाल मेले में छात्रों ने लगाये खाद्य व खेल सामग्री के स्टाल, बच्चों की प्रतिभा देख दंग रह गए लोग
अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक बाल मेले की शुरुआत एसपी सिटी मधुबन सिंह व एडीएम सलिल पटेल ने फीता काटकर की। निदेशिका डॉ. रेनू वर्मा ने बताया कि मेले में उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग के छात्रों ने सामूहिक रुप से खाद्य सामग्री व खेल के सामान की दुकानें लगाई।
उन्होने बताया कि नर्सरी के बच्चों ने दो डालो तब जीते खेल की प्रस्तुति की। एलकेजी के छात्र भरो और जीतो खेल, यूकेजी के छात्रों से सिक्कों की जादूगरी दिखाई। प्रथम के छात्रों ने स्वीट अड्डा, द्वितीय के छात्र चिल्स जोन, तृतीय के पंजाबी तड़का, चतुर्थ के वाक एन रोल व पंचम के छात्रों ने मसालेदार स्वर्गानन्द की अनुभूति कराई। इस अवसर पर प्रबन्धक डा. अवधेश वर्मा, अशोक कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में गाजीपुर के मोनू पहलवान ने राजस्थान के अरविंद को हराया
