बरेली: एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पटाखा दुकानें लगाने का विवाद थाने पहुंचा, जानिए मामला
बरेली, अमृत विचार। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में पटाखों की फुटकर दुकानें लगाने को लेकर विवाद हो गया है। शनिवार शाम व्यापारियों ने प्रेमनगर थाना पहुंचकर प्रबंध कमेटी पर कमीशन बढ़ाने का आरोप लगाया है। एक युवक ने व्यापारियों को दुकानें लगाने से मना कर दिया। आरोप है कि व्यापारियों के साथ गली गलौज की गई।
पटाखा दुकानें लगाने को लेकर सत्यम सक्सेना और कॉलेज प्रबंधन आमने सामने आ गया है। सत्यम का आरोप है कि वह कई वर्षों से दुकानें लगवा रहे हैं। कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें दुकानें लगवाने से मना कर दिया। आरोप है कि जब वह कैटरिंग का कार्य करा रहे थे।
तब शनिवार शाम को एक व्यक्ति स्कूटी से पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। इसके बाद वह तमाम व्यापारियों के साथ थाना प्रेमनगर पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने शोभित सक्सेना को अनुमति दी है। इसके बाद भी सत्यम जबरन दुकानें लगवाना चाह रहे हैं। इसी को लेकर विरोध हुआ है। उन्होंने बताया कि गाली गलौज करने की बात पूरी तरह से निराधार है। फिलहाल, देर रात तक मामला नहीं सुलटा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब जिला पंचायत को लाल फाटक ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइटों की जिम्मेदारी
