बरेली: अब जिला पंचायत को लाल फाटक ओवरब्रिज की स्ट्रीट लाइटों की जिम्मेदारी
क्यारा के बीडीओ के इन्कार के जिलाधिकारी ने सेतु निगम को जारी किया आदेश
लाल फाटक(फाइल फोटो)
बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक ओवरब्रिज पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव और बिजली के बिल के भुगतान की जिम्मेदारी जिला पंचायत संभालेगी। क्यारा के बीडीओ के इस जिम्मेदारी से हाथ खींच लेने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सेतु निगम को आदेश जारी किया है कि वह स्ट्रीट लाइटों को जिला पंचायत के हैंडओवर कर दे।
लाल फाटक ओवरब्रिज शुरू होने के बाद अब तक स्ट्रीट लाइट शुरू नहीं हो पाई हैं। शुरू में सेतु निगम ने यह कहकर स्ट्रीट लाइट ही लगाने से इन्कार कर दिया कि पहले उनके रखरखाव और बिजली के बिल के भुगतान की जिम्मेदारी तय की जाए। काफी दिन इसी कारण लाइटें नहीं लग पाईं।
इसके बाद कमिश्नर ने जल्द लाइटें जलवाने का आदेश दिया तो तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सेतु निगम को तत्काल लाइटें लगाकर क्यारा के बीडीओ को हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे। सेतु निगम ने लाइटें तो लगवा दीं लेकिन क्यारा के बीडीओ ने बिजली के भुगतान के लिए कोई मद और मैनपावर न होने की बात कहते हुए यह जिम्मेदारी संभालने से इन्कार कर दिया।
अब जिलाधिकारी ने सेतु निगम को पत्र जारी कर स्ट्रीट लाइटों को जिला पंचायत के हैंडओवर करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सेतु निगम के यांत्रिक डीपीएम देवम वर्मा की ओर से जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को पत्र लिखा है। सीडीओ जगप्रवेश ने बताया कि बातचीत चल रही है। जल्द ही स्ट्रीट लाइटों को जिला पंचायत के हैंडओवर करा दिया जाएगा। बता दें कि सेतु निगम के अधिकारी बार-बार चिंता जता रहे थे कि पुल पर लगाई गई लाइटों में टूटफूट या और कोई दिक्कत हुई तो किसकी जवाबदेही तय होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: दीपावली पर रहेगी Wi-Fi झालर से लेकर गुजराती झूमर की धूम, रोशनी के साथ ही सुनाई देगा गीत
