रुद्रपुर: भदईपुरा में तड़तड़ाई गोलियां, एक युवक को लगे छर्रे, तीन युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की सुबह भदईपुरा इलाके में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया। जब स्कूटी सवार तीन युवकों पर दूसरे गुटों के युवकों ने घेरकर पहले जानलेवा हमला किया और उसके बाद भागते वक्त फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में एक युवक को छर्रे लगे,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर कोतवाल मय पुलिस के घटनास्थल पहुंचे और घ टना की जानकारी लेने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह खेड़ा बस्ती निवासी एजाज अपने दोस्त रेशम बाड़ी निवासी नसीम उर्फ फैजल और खेड़ा वार्ड-17 के रहने वाले नदन यादव के साथ स्कूटी से भदईपुरा बस्ती किसी दोस्त के यहां जा रहे थे कि जैसे ही भदईपुरा मुख्य गेट पार किया। वहां पहले से ही द्यात लगाए बैठे दूसरे गुट के युवकों ने हमला कर दिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला शुरू कर दिया।

इसके बाद अपनी जान बचाकर भागने पर हमलावरों ने युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एजाज को छर्रे और फैजल व नंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एजाज व फैजल की हालत नाजुक बनी हुई है।बताया जा रहा है कि घायल एजाज का भदईपुरा के दूसरे गुट से पिछले छह माह से पुरानी रंजिश चल रही है। जिस कारण मौका पाकर दूसरे गुट ने स्कूटी सवारों पर हमला कर घायल कर दिया है।

सूचना मिलने पर कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई कमाल हसन और रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद घायलों का हालचाल जाना। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी लेने के बाद रंपुरा चौकी प्रभारी को आदेशित किया गया है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएं। वहीं पुलिस प्रकरण की तहरीर आने का इंतजार कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

संबंधित समाचार