बरेली: फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, विरोध करने पर दबंगों ने परिवार को पीटकर गांव से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज। एक व्यक्ति के फर्जी कागजात तैयार कर गांव के ही कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर बेचने की कोशिश । विरोध करने पर उसे परिवार सहित मारपीट कर गांव से निकाल दिया । अब वह उससे फर्जी कागजों का प्रयोग न करने के बदले में पांच लाख़ रुपए की रंगभरी मांग रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी व रंगदारी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: यूथ को खूब भाए 10 लाख के स्टार्टअप, खुद का शुरू करना है तो यहां करें आवेदन

बता दें, सीबीगंज के गांव दौलीरघुवर दयाल निवासी जाकिर हुसैन पुत्र मुनव्वर खान ने बताया कि उनका गांव में उनकी बिरादरी का अकेला परिवार है। उनके पड़ोस के ही गांव मुरावपुरा  निवासी हनीफ, नन्हा, शाहिद, नदीम पुत्रगढ़ समीउल्लाह दबंग किस्म के हैं। उन पर सीबीगंज थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

जाकिर ने बताया कि इन लोगों ने उसके फर्जी आधार कार्ड आदि कागजात तैयार कर उनकी जमीन पर कब्जा  कर  बेचने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे व उसके परिवारजनों को मारपीट कर गांव से निकाल दिया। अब फर्जी कागजातों को नष्ट करने के एवज में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में आ रहे देहात के मरीज...कहां खपाई जा रही ARV, ADSIC ने CMO को भेजा पत्र

संबंधित समाचार