सुलतानपुर: बाइक को रौंदते हुए निकल गई रोडवेज बस, दो युवकों की मौत, मचा कोहराम
सुलतानपुर। मौसी के घर से अपने साथी के साथ लौट रहे बाइक सवार युवकों पर सुलतानपुर डिपो की बस का ड्राइवर चढ़ाते हुए निकल गया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को मर्युरी में रखवाते हुए मृतक युवक के मोबाइल से उनके परिवार को सूचना दी है।

कुड़वार थाना क्षेत्र के खैचिला कला मुरलीनगर निवासी संतोष शर्मा (25) पुत्र संतराम शर्मा अपने मित्र संदीप शर्मा (26) पुत्र स्व. त्रिवेणी प्रसाद शर्मा निवासी जुड़ैयापुर कटावां थाना कुड़वार के साथ दूबेपुर के कल्याणपुर में अपने मौसी के घर गया हुआ था। संतोष और संदीप एक ही बाइक से रविवार की शाम मौसी के घर से लौट रहे थे।
कोतवाली नगर के गभड़िया ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि सुलतानपुर डिपो की बस लखनऊ के लिए जा रही थी और बेकाबू होकर बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए निकल गई। आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे।
जहां पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि शवों को शवगृह में रखवाया गया है। युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एआरएम रोडवेज नागेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। सुलतानपुर डिपो की बस से एक्सीडेंट हुआ हैं। जांच कराएंगे। विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: बोलेरो की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल, कोहराम
