मुरादाबाद : 225 दुकानों पर बिकेंगे पटाखे, रहेगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्रेड फैक्ट्री खुशहालपुर में 59 दुकानें लगेंगी, पारकर इंटर कॉलेज में 45

मुरादाबाद,अमृत विचार। आतिशबाजी के शोर के बीच दिवाली की धूम में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पटाखे, फुलझड़ी, राकेट आदि की बिक्री महानगर में 225 दुकानों पर की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने 7 स्थान चिह्नित किए हैं। जहां सुरक्षा उपायों के बीच पटाखों की बिक्री होगी। सोमवार को दुकानों का आवंटन कर ठेका दे दिया गया। सर्वाधिक 59 दुकानें ब्रेड फैक्ट्री खुशहालपुर में लगेंगी। इसकी बोली सर्वाधिक 6 लाख रुपये में लगी है। 

महानगर के बुद्धि विहार उत्तरी में 15 दुकानें लगेंगी। इसका ठेका 1.50 लाख रुपये में दिया गया। बुद्धि विहार दक्षिणी में 13 दुकानें लगेंगी। कांठ रोड स्थित पालीटेक्निक में 48 दुकानों का ठेका 4.07 में दिया गया। मंडी परिषद में 30, पारकर इंटर कॉलेज में 45 और ट्रांसपोर्ट नगर में 5 दुकानों पर आतिशबाजी की सामग्री बिकेगी। जिला प्रशासन इसकी निगरानी करेगी। इन जगहों पर अग्निसुरक्षा के उपाय के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। 

सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि सात चिह्नित स्थानों पर पटाखे और आतिशबाजी के अन्य उत्पाद बिकेंगे। दुकानदारों को अग्निसुरक्षा, बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। पटाखों के दुकानों पर अन्य विस्फोटक सामग्री रखने और बेचने की इजाजत नहीं है।

माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखेंगे ट्रैकर स्वान
मुरादाबाद। दिवाली पर माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ता की टीमें ने महानगर में विस्फोट सामग्री व अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तलाश में सक्रिय हो गई हैं। ये टीमें पिछले वर्षों में दिवाली व अन्य त्योहारों पर विस्फोट से हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्य कर रही हैं।  सोमवार को अभियान चलाकर बम निरोधक दस्ता की एक टीम ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डा पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच की है। कार्रवाई के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इस टीम में कांस्टेबल आशु, राजेंद्र सिंह, फहीम अहमद और कुंवरपाल सिंह भी थे।

रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान इंस्पेक्टर जीआरपी थाना सुधीर सिंह भी थे। बम निरोधक दस्ता के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि उनकी टीमें लगातार रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा और प्राइवेट बस अड्डों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संदिग्ध वस्तुओं की जांच  कर रही है।  बम निरोधक दस्ता टीम में भी दो ट्रैकर स्वान शामिल हैं। इनमें एक नाम ‘एंड्रायड’ और दूसरे का नाम कोको है। कोको स्वान फीमेल है। वहीं दूसरी तरफ, पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम भी दिवाली को शांति के साथ मनाने का माहौल देने के लिए सक्रिय हो गई है। डॉग स्क्वायड टीम में भी दो कुत्ते शामिल हैं। इन स्वान में दमन और एलिस हैं। पुलिस इन्हें बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लेकर निकल रही है।

 टीम प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि वर्तमान में डॉग स्क्वायड में दो ही कुत्ते हैं। इन ट्रैकर स्वान में एक का नाम दमन और दूसरे का नाम एलिस है। एलिस फीमेल है। ये दोनों स्वान डॉग स्क्वायड टीम में वर्ष 2019 में शामिल किए गए थे। टीम प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए कार्रवाई हो रही है। कहा, दिवाली पर्व पर जो भी शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध काफी सख्ती से निपटने के आदेश हुए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संपर्क मार्ग निर्माण में आएगी तेजी, नए साल में फर्राटा भरेंगे वाहन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'