देहरादून: होटल कारोबारी ने आर्थिक तंगी के चलते होटल में ही लगा ली फांसी
देहरादून, अमृत विचार। थाना रायपुर क्षेत्र में होटल कारोबारी ने आर्थिक तंगी के चलते होटल में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, नवादा, नेहरू कॉलोनी, देहरादून निवासी रवि रावत (24) पुत्र मनीराम सिंह रावत ने विश्वनाथ एनक्लेव, सहस्त्रधारा रोड स्थित फोर सीजन होटल के मालिक आरिफ खान से यह होटल अगस्त 2023 में अनुराग रावत व राहुल की पार्टनरशिप में लीज पर लिया था।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि होटल में एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव होटल की छत की रेलिंग पर रस्से के फंदे से लटका मिला। शव की शिनाख्त रवि रावत के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है।
