लखनऊ : धरना-प्रदर्शन कर बोले कर्मचारी- अब होगी स्ट्राइक
लखनऊ, अमृत विचार। सिचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता कार्यालय पर सोमवार को ट्यूबेल टेक्निकल इम्पलाईज एसोसिएशन सिंचाई और जल संससाधन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया था,लेकिन विभाग उसका संज्ञान नहीं ले रहा है। यह जानकारी संघ के प्रांतीय महामंत्री राजपाल वर्मा ने आज दी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ज्ञापन को भी संज्ञान में नही लिया गया। संगठन की तरफ से लगभग दो साल से अपनी मांगों के निस्तारण के लिए शासन व विभाग से मांग की जाती रही, लेकिन शासन और विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
उन्होंने बताया कि शासन व विभाग द्वारा मांगों की पूर्ति की दिशा में यदि अभी भी कोई कार्रवाई नही की जाती है। तो प्रदेश मे इस संगठन के सभी सदस्य 23 नवंबर से टूल डाउन स्ट्राईक करेगे जिससे निश्चित रूप से राजकीय नलकूपों, लघु एवं वृहद पम्प नहरों का अनुरक्षण, संचालन, निर्माण कार्यों, कार्यशालों पर प्रभाव पड़ेगा तथा सरकारी कार्य बाधित होगा। जिसका सीधा प्रभाव सिंचाई सुविधा से सम्बन्धित कृषकों एवं जन सामान्य पर पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता व शासन की होगी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: धरना-प्रदर्शन कर बोले कर्मचारी- मुख्यमंत्री की बात भी नहीं मान रहे अधिकारी
