संभल: मजदूरी करने गए ग्रामीण की बागपत में संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/पंवासा, अमृत विचार। बागपत जनपद के ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गये हयातनगर क्षेत्र के गांव निवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर का शव पेड़ पर लटका मिला है।  घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बागपत रवाना हो गये।

थाना क्षेत्र के गांव बबैना का रहने वाला 45 वर्षीय उदयवीर अपने साले रामखिलाड़ी के साथ बागपत जनपद के कैलोर में भट्टे पर मजदूरी करने गया था। रात को सभी मजदूर काम करने के बाद ईंट भटटा परिसर में ही बने आवासों में सो गये थे। बुधवार को मजदूर काम पर निकले तो उदयवीर का शव जंगल में पेड़ पर लटका हुआ देखा।

 जानकारी मिलने पर उदयवीर का साला रामखिलाड़ी भी उस जगह पहुंचा जहां उदयवीर का शव पेड़ पर लटका था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना मिलने पर परिजन बबैना से बागपत को रवाना हो गये हैं। उदयवीर की पत्नी रामबेटी व पुत्रियां राजकुमारी व डोली सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें:- संभल : जलनिगम की लीकेज से मकानों में दरारें, कई मकान झुकने से खाली हुए 

संबंधित समाचार