मुरादाबाद : हीट होने पर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नहीं उठाया फोन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विद्युत वितरण खंड द्वितीय  के उपखंड लालबाग में मदरसा बाबे कासिम के निकट रखा ट्रांसफार्मर हीट होने से रात 11ः30 बजे अचानक आग लगा गई। ट्रांसफार्मर के लीक किए आयल के चलते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। ऊंची लपटें देख पूरा मोहल्ला मौके पर जमा हो गया। मौके पर जमा लोगों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर रेत व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

ट्रांसफार्मर का तेल खत्म होने तक आग जलती रही। ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटों से आसपास में आग लगने के डर से लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी। ट्रांसफार्मर में लगने से बिजली विभाग को भारी क्षति हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लालबाग एसडीओ, जेई व   लाइनमैन को घटना की जानकारी देने के लिए फोन मिलाए गए। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। वहीं ट्रांसफार्मर में आग लगने से 380 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति पूरी रात के लिए बाधित हो गई।

ये भी पढ़ें : कार्यों से जीता जनता का भरोसा, अभी बहुत कुछ करना बाकी: मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह

संबंधित समाचार